जन्मदिन में ही मर चुके हैं 153 हज़ार, हैरान कर देगा जीवन और मृत्यु से जुड़े ऐसे कई रहस्य
शोकाकुल लोगों को किराए पर लाना: ब्रिटेन में एक कम्पनी है – ”रेंट ए मॉउरनर” जो अंतिम संस्कार के दौरान लोगों को किराए पर देती है, ये लोग बहुत एक्सपर्ट होते हैं और ठीक रिश्तेदारों की तरह ही शोक व्यक्त करते हैं।
डॉक्टर की खराब लेखनी: ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि अमेरिका में लगभग 7000 लोग डॉक्टर्स की खराब राईटिंग के कारण मर जाते हैं क्योंकि उनकी सलाह, दवा और परहेज के बारे में सही से पढ़ा नहीं जा सकता है। ऐसा भारत में वहां की अपेक्षा कम होता है।
माउंट एवरेस्ट : माउंट एवरेस्ट पर लगभग 200 पर्वतारोहियों की डेडबॉडी दबी हुई हैं। वहां ये लाशें सालों-साल दबी रह जाती है।
वेंडिग मशीन: एक शार्क भी इतनी जानें नहीं लेती है जितनी जानें ये वेंडिग मशीन ले लेती हैं। लोग अक्सर इनमें फंस जाते हैं या उनके सिर में चोट लग जाती है, जब वे इसे हिलाते या हटाते हैं।
मृत्यु: जब से मानव जाति का आर्भिभाव हुआ है तब से अब तक 100 बिलियन लोग मर चुके हैं और तब से अब तक ‘3,50,000 सालों से शवों को जलाने की परम्परा कई सम्प्रदायों और धर्मों में है।