January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

START ने किया खुलासा : भारत माओ आतंक के मामले में सर्वाधिक चोट खाने वाला देश 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स  

भारत आतंक के मामले में सर्वाधिक चोट खाने वाला देश है। START  नेशनल कंसोर्टियम फॉर द स्‍टडी ऑफ टेररिस्‍म एंड रिस्‍पोंसेज टू टेररिस्‍म की ताज़ा रिपोर्ट से यह बात सामने आयी है। जहाँ एक तरफ देश ने इन दिनों आतंकी हमलों ने जोरों पर है साथ ही जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठन लगातार सुरक्षाबलों पर हुम्ला बनाने को तैयार है वही यह रिपोर्ट खास मायने रखती है।

अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा पोषित  START की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में दुनिया में आतंक का सर्वाधिक दंश इराक ने झेला। इसके बाद दूसरे स्‍थान पर अफगानिस्‍तान रहा। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में माओवादियों ने आतंक के मामले में सर्वाधिक चोट पहुंचाई है।

START की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के सीपीआई-माओवादी संगठन को 2017 का दुनिया का छठा सबसे खतरनाक आतंकी समूह बताया गया है।

2017 में दुनिया में हुए कुल आतंकवादी हमलों में 59 प्रतिशत हमले भारत और पाकिस्तान सहित एशिया महाद्वीप के पांच देशों में हुए।  इन हमलों का शिकार सबसे ज्यादा भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इराक और फिलीपींस हुए।

दुनिया के 20 सबसे खूंखार आतंकी संगठनों की सूची में सीपीआई-माओवादी के अलावा गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) को 14वें स्‍थान पर रखा गया है। आंकड़ों में दावा किया गया है कि जम्‍मू और कश्‍मीर में 2017 में आतंकी घटनाओं में 24 फीसदी का इजाफा हुआ है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2017 में लगातार तीसरे साल दुनिया में आतंकी हमलों में 23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस्‍लामिक स्‍टेट (आईएसआईएस) दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन रहा। इसने 2017 में दुनियाभर में 1321 आतंकी हमले किए। इन हमलों में कुल 7,120 लोगों की मौत हुई।

Related Posts

Leave a Reply