November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

मुहांसे-ऑयली स्किन खोलती है बांझपन का राज

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स

आमतौर पर पॉलिसिस्टिक ऑवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) भारतीय प्रजनन आयु की महिलाओं में अंत:स्त्रावी विकारों में एक ऎसा विकार है, जिससे बांझपन होता है। यदि कोई महिला दर्दनाक अनियमित मासिक धर्म या मुंहासे से ग्रस्त है और उसका वजन भी बढ़ रहा है, तो समझिए वह पीसीओएस नामक हार्मोन असुंतलन से गुजर रही है।

नई दिल्ली स्थित फोर्टिस लाफेमे हॉस्पिटल में स्त्रीरोग व बांझपन विशेषज्ञ कहते हैं कि बांझपन उत्पन्न करने वाला पीसीओएस एक अत्यधिक सामान्य सिंड्रोम है जो इन दिनों भारतीय महिलाओं में देखा गया है। हालांकि अधिकांश महिलाएं अभी इस सिंड्रोम से अनभिज्ञ हैं। यह मुंहासे से लेकर, वजन बढ़ाने और हार्मोन असुंतलन जैसी अन्य समस्याएं भी उत्पन्न करता है।

वह कहते हैं कि इसकी रोकथाम के लिए जरूरी है कि यदि किसी महिला को ये लक्षण दिखाई देने लगे, तो वह अपने चिकित्सक से सलाह लें :

-अनियमित मासिक धर्म (विलंबित चक्र)

-मोटापन (मध्य क्षेत्र के आसपास-पेट और जांघों में मोटापन)

-अतिरोमता (चेहरे या शरीर पर अनचाहे बाल)

-सिर के बालों में पतलापन

-मनोवृत्ति में अचानक व अत्यधिक बदलाव

-स्तनों के विकास में कमी

-झुनझुनाहट (त्वचा का मोटा होना)

-तैलीय त्वचा और मुंहासे

Related Posts

Leave a Reply