January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

इस जूते की कीमत जान खिसक जाएगी पैरों तले जमीन, रखना होगा सिर पे 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

दुनिया की जूतों की सबसे महंगी जोड़ी  26 सितंबर यानि आज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में उतारी गयी। इसकी कीमत जान पैरों टेल जमीन ही खिसक जाएगी। कीमत है 1.7 करोड़ डॉलर है। जानकारी के मुताबिक खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार यह लग्जरी जूता हीरों तथा असली सोने से बना है। इसे नौ माह में डिजाइन किया गया है और बनाया गया है।

जानकारी के मुताबिक पैशन डायमंड शू की कीमत 6.24 करोड़ दिरहम या 1.7 करोड़ डॉलर है। रुपये में यह कीमत 1.23 अरब बनती है। इसमें सैकड़ों हीरों लगे हैं। इस जूते की जोड़ी को यूएई के ब्रांड जदा दुबई ने पैशन ज्वेलर्स के साथ सहयोग में बनाया है। बुधवार को दुनिया के एकमात्र सात सितारा होटल बुर्ज अल अरब में इसे पेश किया गया।

Related Posts

Leave a Reply