चले थे धोनी बनने, नकलची सरफराज यूँ करवा बैठे टीम का नुकसान
कोलकाता टाइम्स
धोनी सिर्फ एक है और उसकी नक़ल करना कितना भारी पड़ सकता है यह कोई सरफराज से पूछे। धोनी बनने के चक्कर में इन्होने अपने टीम का ही नुकसान करवा दिया। हुआ कुछ यूँ , बांग्लादेश के साथ भारत के हुए मुकाबले में जब रोहित को समझाते हुए धोनी ने फील्डिंग मे बदलाव किया था तो उसी ओवर में भारत को एक विकेट भी मिल गया था। ठीक उसी तरह बांग्लादेश और पाक के साथ हुए मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज ने भी कुछ इसी तरह की कोशिश की लेकिन परिणाम बिल्कुल उलट आय़ा और गेंद सीमारेखा को पार कर गई।
अब सरफराज अहमद को कौन समझाए धोनी तो सदियों में एक ही पैदा होता है। उनकी छोड़ आप अपनी स्ट्रैटेजी अपनाते तो यूँ मुँह की खानी नहीं पड़ती।