January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

अब भैसों ने ऐसे बचायी कंगाल पाकिस्तान की इज्जत 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स

कार के बाद अब भैंसा। आतंक की जननी पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इतनी ख़राब है की एक के बाद एक सरकारी सम्पत्तियों की नीलामी कर किसी तरह अपनी इज्जत बचने की कोशिश कर रही है। फ़िलहाल भैंसों ने कंगाल पाकिस्तान की इज्जत कुछ हद तक बचा ली है। दरअसल भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने आठ भैंसों की नीलामी कर 23 लाख रुपए जुटा लिए।

बता दे कि, इमरान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा प्रधानमंत्री आवास में रखी आठ भैंसों की नीलामी फिजूलखर्ची रोकने के अभियान के तहत की है। इससे पहले पिछले सप्ताह 61 लग्जरी कारें बेचकर पाकिस्तान सरकार ने करीब 20 करोड़ रुपए जुटाए थे। सरकार की योजना बुलेटप्रूफ कारों समेत 102 कारें तथा मंत्रिमंडल के इस्तेमाल के चार हेलिकॉप्टर बेचने की है।

पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ की खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास की तीन भैंसों तथा पांच बछड़ों की इस्लामाबाद में हुई नीलामी से कुल 23,02,000 रुपए मिले हैं। इन भैंसों और बछड़ों को नवाज शरीफ के समर्थकों ने खरीदा है। शरीफ के एक समर्थक काल्ब अली ने इनमें से एक भैंस 3,85,000 रुपए में खरीदी। अली ने कहा कि उन्होंने इस भैंस से भावनात्मक जुड़ाव के कारण उसकी नीलामी की कीमत 1,20,000 रुपए से तीन गुना बोली लगाई।

Related Posts

Leave a Reply