July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म सफर

इस खूबसूरत लाइब्रेरी को देख मुँह में आ जायेगा पानी, आइसक्रीम की आती है याद

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स

आजकल वेस्ट मटेरियल का इस्तेमाल करके लोग कई खूबसूरत इमारतों का निर्माण कर रहें है। आज हम आपको ऐसी ही खूबसूरत लाइब्रेरी के बारे में बाते जा रहें है जिसे वेस्ट आइसक्रीम कप से बनाया गया है। इंडोनेशिया में बनी इस लाइब्रेरी में लोग पढ़ने के साथ यहां की कारीगरी देखने के लिए भी आते है।

इंडोनेशिया की एक कंपनी द्धारा बांडुंग गांव में बनाई गई इस लाइब्रेरी का वातावरण भी बेहद शांत है। इस लाईब्रेरी को बनाने के पीछे का कारण यहां पर इकट्ठा हो रहा प्लास्टिक का कचरा है। इसके अलावा इस लाइब्रेरी में लगे कपों को कोड भाषा में लगाया गया है।

इस लाइब्रेरी को बनाने का मकसद लोगों को वेस्ट मटेरियल के महत्व को समझाना है। 2,000 आइसक्रीम कप से बनी इस लाइब्रेरी की दीवारें अर्ध पारदर्शी है। इसलिए दिन में इस लाइब्रेरी के अंदर नेचुरल लाइट्स होती है। रात के समय जलती लाइट्स से यह लाइब्रेरी और भी खूबसूरत लगती है।

Related Posts

Leave a Reply