July 5, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

इस गांव में सिर्फ दिन में ही होती है शादी, वजह जान रह जाएंगे दंग!

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के अटौर गांव में एक प्रथा के तहत सिर्फ दिन में ही विवाह की सभी रश्में अदा की जाती है ताकि फालतू का कर्ज़ा ना हो पाए। बता दें कि, इस गांव के लोग रात के वक्त होने वाली शादियों में सजावट आदि को फिजूलखर्ची समझते है। इस वजह से सभी ने मिलकर ये तय कर रखा है कि रात के वक्त लाइट एवं जेनरेटर आदि पर कोई पैसा व्यय नहीं करेंगे।

इसके साथ ही यहां के विवाह  में सुबह 10 बजे के लगभग बारात आती है और शाम होते-होते दुल्हन विदा हो जाती है। जानकारी के मुताबिक, 20 वर्ष पूर्व इस गांव में भी रात में शादियां होती थी। किन्तु बिजली नहीं होने के कारण जनरेटर का व्यय बहुत होता था एवं धुंए, तेज आवाज से भी लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था। जब निर्णय लिया गया कि अब यहां केवल दिन के वक्त ही विवाह किया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply