नाबालिगों बकरे की दुल्हनिया ही यहां बन सकती है रानी
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स
सभी देश की अपनी अलग-अलग संस्कृति होती है, और वहां रहने वाले लोगों को वहां की संस्कृति को मानना पड़ता है. ऐसे ही कुछ हटकर आयरलैंड की संस्कृति के बार में पता चला जिसके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। 17 वीं सदी से चली आ रही इस परम्परा के बारे में जानकर हैरान रह जाएगे. यहां की ये प्रथा लोगों के मनोरंजन का एक विकल्प बना हुआ है।
छोटे से गाँव किराग्लिन में इस अजीबोगरीब प्रथा को एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है। यहाँ पर हर साल एक पशु मेला लगता है। इस मेले को ‘फ्लक फेयर’ के नाम से जाना जाता है। इस तीन दिनों के चलने वाले फेस्टिवल में पहाड़ों से एक एक मेल बकरे को पकड़ा जाता है और उसे ताज पहनकर राजा घोषित कर दिया जाता है. जिसके बाद बकरे को पुरे शहर की सैर करायी जाती है।
ख़बरों के मुताबिक बकरे को राजा बनाने के बाद उसकी शादी शहर के एक नाबालिग लड़की से कर दिया जाता है। और उसे तीन दिनों के लिए रानी बना दिया जाता है. ऐसी मान्यता है कि 17 वीं शताब्दी के राजा ऑलिवर क्रॉमवेल था। वह राजा अपने सैनिको के साथ हमला करने आ रहा था। तो सम्स्य एक बकरे ने उस रजा की जान बचाई थी। तभी हर साल इस मेले का आयोजन किया जाता है और यह मेला 10 से 12 अगस्त तक लगता है वहां के लोग इस मेले को खूब धूमधाम से मनाते हैं।