कोलकाता टाइम्स
चाय जो कि भारत को अंग्रेजों की देन है। पहले तो लोग इसके बारे में जानते तक नहीं थे लेकिन आज लोग घर पर आए हर मेहमान से सबसे पहले चाय के लिए ही पूछते हैं। कुछ लोग आॅफिस में थकान दूर करने के लिए सारा दिन चाय लेते है, यहां तक की उपवास में भी चाय लेते है। किसी भी डॉक्टर के पास जाएंगें तो वो शराब,सिगरेट, तम्बाखू छोड़ने को कहेगा , पर चाय नहीं। क्योंकि वह भी खुद इसका गुलाम है। परन्तु किसी अच्छे वैद्य के पास जाओगे तो वह पहले सलाह देगा चाय ना पीएं। चाय के सेवन करने से शरीर में मौजूद विटामिन्स खत्म होते हैं। इसके सेवन से स्मरण शक्ति में भी दुर्बलता आती है। आइएं इसके बुरे प्रभावों के बारे में जानें..