कोलकाता टाइम्स
हर मां बनने वाली स्त्री को डॉक्टर बच्चे के जन्म पहले अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह देता है। ऐसा करने के पीछे मां के गर्भ में पल रहे शिशु के बारे में पता लगाने के लिए किया जाता है। डॉक्टर बताते हैं कि ऐसा शिशु के विकास को देखने के लिए किया जाता है कि बच्चा मां के पेट में सही से विकास कर रहा है या नहीं, लेकिन अमेरिका के मिशौरी शहर से एक गर्भवती महिला की ऐसी घटना सामने आई जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। इस महिला रीना रॉबट्रस है। वह 24 हफ्ते से गर्भवती हैं। वह जब अपने पति माइक रॉबट्रस के साथ डॉक्टर के पास अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए गई तो उन्हें चैकअप दौरान डॉक्टर ने एक ऐसी बात बताई जिसे सुनकर रीना और माइक होश उड़ गए।
डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनके पेट में पल रहा बच्चा नहीं है वह एक स्पोर्टस कार है, जिसे सुनते ही रीना और माइक के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। लेकिन बाद में डॉक्टर ने चैकअप किया तो बताया कि गर्भ में पल रहा बच्चा ही है लेकिन उसकी छवि एक स्पोर्टस कार की तरह दिखाई दे रही है। हालांकि, डॉक्टर ने बताया कि इसे देखकर खुद उनके होश उड़ गए है उनके करियर में पहली बार उन्होंने अब तक पहली बार ऐसा केस देखा है। जिसमें एक गर्भवती के पेट में स्पोर्टस कार की तरह दिखने वाला शिशु है।