यहां गाय को माना जाता है बेहद खतरनाक जानवर
कोलकाता टाइम्स :
ब्रिटेन में एक टन से ज्यादा वजनी पशु लोगों को कुचलकर या टक्कर मारकर उनकी जान ले लेते हैं। ब्रिटेन में पिछले 15 वर्र्षों में गाय 74 लोगों की जान ले चुकी है इसलिए इसे खतरनाक जानवरों की सूची में शामिल किया गया है। लंदन के हेल्थ एड सेफ्टी एक्जीक्यूटिव ने ये आंकड़े जारी किए हैं।
एचएसई के आंकड़ों के अनुसार गाय, कुत्तों से ज्यादा जानलेवा बनी क्योंकि कुत्तों ने 2005 से 2013 के बीच 17 लोगों की जान ली जो गाय द्वारा मारे जाने वाली संख्या से कम है। इन आंकडों के बाद एचएसई ने किसानों को सलाह दी कि वे अपने पशुओं को पब्लिक फुटपाथ के करीब खेत में न छोडें जिससे कुछ हद तक ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।