इस सुपर वूमेन रिपोर्टर को जिस कारनामे ने एक ही पल में दुनिया में मशहूर किया वही पहुँचाया जेल
कोलकाता टाइम्स :
इस रिपोर्टर के कारनामे ने रातों रात उसे सुपर वूमेन बना दिया। बर्मिंघम में एक कार्यक्रम में कवरेज करने गई चीन की रिर्पोटर की हर कोई तारीफ कर रहा है। इसके पीछे का कारण है कि उसने वहां कंजर्वेटिव पार्टी के एक कार्यकर्ता को चांटा मार दिया। घटना का वीडियो क्या चीन में वायरल हुआ चीनी यूजरों ने न उनकी प्रशंसा में पहाड़ खड़ा कर दिया है।
चीन की महिला रिपोर्टर का नाम कॉन्ग लिनलिन (48) है, वे सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी नेटवर्क के लिए ब्रिटेन में काम करती हैं। वे बर्मिंघम में हॉन्ग कॉन्ग की राजनीतिक स्वतंत्रता से संबंधित कार्यक्रम का कवरेज करने पहुंची थीं। वहां राजनीतिक कार्यकर्ता बेनेडिक्ट रोजर्स के साथ उनकी बहस हो गई। कुछ ही मिनट बाद लिनलिन ने रोजर्स को चांटा मार दिया।
पुलिस ने लिनलिन को हिरासत में लेकर 24 घंटे बाद रिहा कर दिया परन्तु चीन में उनकी लोकप्रियता कई गुना बढ़ गई वहां की प्रमुख सोशल मीडिया वेबसाइट एवं ऐप वीबो पर उनकी वीडियो क्लिप वायरल हो गई। लाखों चीनीयों ने उन्हें निष्ठावान राष्ट्रवादी, प्रेरणा, हीरो, सुपरवुमन, ब्रेव लेडी जैसे नाम दिए हैं। चीनी रिपोर्टर लिनलिन को हिरासत में लेने वाले पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे लंदन के किंग क्रॉस क्षेत्र में रहकर चीनी चैनल के लिए काम करती हैं। जब रोजर्स हॉन्ग कॉन्ग की स्वतंत्रता के विषय पर बात कर रहे थे, तब वे क्रोधित हो गईं।