नियम तोड़ने वाले जरा बचके, पुलिस ने लगायी कमाल की जुगाड़
कोलकाता टाइम्स
सख्त निगरानी न हो, तो लोग यातायात नियमों को ताक पर रखकर गाड़ी चलाते हैं। इस क्रम में वे पुलिस को चकमा भी देते रहते हैं। ऐसे ही लोगों को दबोचने के लिए ब्रिटेन के डेवोनशायर शहर की यातायात पुलिस ने कमाल की तरकीब निकाली है। पुलिस कर्मी डबल डेकर बस के ऊपरी तल पर बैठकर वाहन चालकों पर नजर रख रहे हैं। यह बस सड़कों पर चलती रहती है और पुलिसकर्मी आती-जाती गाडिय़ों को देखते हैं। ऊंचाई पर बैठे होने से उन्हें कार चालक की गतिविधियां साफ दिखाई देती हैं। यह युक्ति रंग ला रही है क्योंकि दो दिन में ही 130 लोगों को नियम उल्लंघन में पकड़ा जा चुका है। कम संसाधनों में बेहतर निगरानी करने के लिए हर तरफ पुलिस की तारीफ हो रही है।