अब ठंडी में गर्मी और गर्मी में ठंडी का अहसास देगा जूता
कोलकाता टाइम्स
अब ज्यादार समय बहार बिताने वालों को जूतों के कारण होने वाले ठंडी-गर्मी से निजात मिला गया। नई टेक्नोलॉजी पर आधारित अब ऐसे शूज तैयार किए गए हैं जो सर्दियों में पैरों को गर्म और गर्मियों में ठंडा रखेंगे। इन शूज से ज्यादा कम्फर्ट मिलेगा और ये पैरों से निकलने वाले पसीने को 5 गुना ज्यादा सोखेगा। इन बेहतरीन जूतों को ऑस्ट्रिया की फुटवियर निर्माता कंपनी GIESSWEIN ने तैयार किया है। कंपनी ने बताया है कि Wool Cross X नामक इन शूज को लाइटवेट बनाया गया है, वहीं जमीन पर इनकी ग्रिप भी काफी बेहतर है। इनकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये गर्मियों में ठंडे और सर्दियों में गर्म रहेंगे।
इनकी निर्माता कंपनी ने बताया है कि ये काफी टफ शूज हैं और इन्हें लंबी पैदल यात्रा, चट्टान पर चढ़ाई और यहां तक कि मामूली बर्फ पड़ने पर भी उपयोग किया जा सकता है, क्योंकि किसी भी परिस्थिति में ये खराब नहीं होंगे।