5 साल के बच्चे ने दोस्त की मदद के जो किया उसे देख हक्के-बक्के रह गए माँ-बाप
कोलकाता टाइम्स
यहां एक मां-बाप द्वारा उनके बच्चे को दी गई सीख उन पर ही भारी पड़ गई। दरअसल उनके पांच साल के बेटे के सहपाठी ने स्कूल में किसी से पंजा लड़ाने के लिए पैसों की शर्त लगाई पर वह शर्त हार गया।
इस पर शर्त जीतने वाले छात्र ने उसे पैसों के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। अपने सहपाठी की परेशानी उस बच्चे से देखी नहीं गई। उसे समझ नहीं आया कि आखिर दोस्त की मदद कैसे की जाए। तभी उसे अपनी मम्मी के सोने के कंगन दिखाई दिए। उसने आव देखा न ताव तुरंत उन्हें उठा लिया और बाजार में दो हजार डॉलर में बेच अपने दोस्त का कर्ज चुका दिया। मां-बाप को जब इसका पता चला तो उनके होश उड़ गए। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि बेटे की कारस्तानी पर खुश हों या नाराज।