July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

जूते भी बनते हैं तरक्की में बाधा

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानव जीवन से संबंधित हर वस्तु को किसी न किसी ग्रह से जोड़ा गया है। ज्योतिष शास्त्र में जूते शनि से संबंधित माने गए हैं इसलिए शनि दोष होने पर व्यक्ति को जूते दान करने के लिए कहा जाता है। कई बार जूतों के कारण ही हमारे बनते काम बिगड़ जाते हैं और हम इस बात से अंजान रहते हैं। यदि हमें इस बात का ज्ञान हो जाए कि कहां, कब, कैसे अौर कौन से जूते पहनकर जाना चाहिए तो दुर्भाग्य सौभाग्य में परिवर्तित हो सकता है।

* उपहार में मिले या चुराए गए जूतों को न पहने। इस प्रकार के जूते पहनने से व्यक्ति तरक्की नहीं कर पाता अौर उसका भाग्य सदा के लिए रुक जाता है।

* जब भी साक्षात्कार या नौकरी की तलाश में जाएं तो कदापि फटे हुए या उधड़े जूते न पहने। ऐसे जूते सफलता में रुकावट बनते हैं।

* अॉफिस या कार्यस्थल में भूरे रंग के जूते पहनकर न जाएं। इस प्रकार के जूते पहनने से बनते कार्य भी बिगड़ जाते हैं।

* बैकिंग या शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी कॉफी या डार्क ब्राउन रंग के जूते नहीं पहनने चाहिए। ऐसे जूते उनके लिए अशुभ रहते हैं।

* मेडिकल फील्ड अौर लोहे का कार्य करने वालों को सफेद रंग के जूते नहीं पहनने चाहिए। ऐसे जूतों को पहनने से उन्हें आर्थित नुक्शान का सामना करना पड़ सकता है।

* पानी अौर आयुर्वेदिक कार्यों से संबंधित लोगों के लिए नीले रंग के जूते पहनना अशुभ रहता है।

* जूते-चप्पल पहनकर कभी भी भोजन नहीं करना चाहिए। इससे दुर्भाग्य में वृद्धि होती है।

* वास्तु के अनुसार घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्वी) में भूलकर भी जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए।

Related Posts