कहीं आपका भी गला बार-बार तो नहीं सूखता? हो जाए सावधान !
कोलकाता टाइम्स
अगर आपको भी बार-बार प्यास लगती है तो यह कोई गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। यह डायबिटीज का भी लक्षण हो सकता है। वहीं, कई बार हम कुछ एेसे फूड्स का सेवन कर लेते हैं, जिससे बार-बार प्यास लगती है। आज हम आपको बताते है कि किन कारणों की वजह से जरूरत से अधिक प्यास लगती है।
ड्राय माउथ : मुंह में सलाइवा कम बनने के कारण भी लोग जरूरत से अधिक पानी पीते है।
एनीमिया : एनीमिया यानि की शरीर में खून की कमी होना। बॉडी में रेड सेल्स की कमी होती है जिसको पूरा करने के लिए अधिक प्यास लगती है।
डायबिटीज :शरीर में ब्लड शुगर के लेवल बढ़ने से यूरिन अधिक आता है, जिससे बार-बार पानी की प्यास लगती है।
लो ब्लड प्रेशर : अाजकल हर तीसरा व्यक्ति तनाव से ग्रस्त है। तनाव के कारण ब्लड प्रेशर कम हो जाता है जिससे अधिक प्यास लगती है।