पापा से मिलने के बहाने न्यूयॉर्क में यूँ संग दिखे आलिया-रणबीर
कोलकाता टाइम्स
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों न्यूयॉर्क की सड़को पर घूमते हुए नजर आए। रणबीर और आलिया की इस तस्वीर को देख फैंस काफी क्रेजी हो रहे हैं।
इस लेटेस्ट तस्वीर में दोनों पीठ करके खड़े हुए नजर आ रहे हैं। आलिया और रणबीर इन दिनों अपने रिलेशन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। दोनों स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप में है। हालांकि दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की है। वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया इन दिनों वरुण धवन के साथ फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं शूटिंग से वक्त निकालकर आलिया बॉयफ्रेंड रणबीर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रही हैं।
जानकारी के मुताबिक आलिया न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर से मिलने पहुंची हैं। रणबीर और आलिया की जोड़ी बहुत जल्द अपकमिंग मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाली है।