November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

अब राजस्थान में गरीब बच्चों को फ्री क्रिकेट ट्रेनिंग, धोनी क्रिकेट अकादमी देगा अवसर

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स
अलवर एवं इसके आसपास क्षेत्र के युवाओं को अब राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने का मौका मिल सकेगा। क्यूंकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी राजस्थान के अलवर जिले में क्रिकेट अकादमी खोलने जा रहे हैं।  जिससे युवाओं को क्रिकेट के लिए बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा। धोनी के सहयोगी दोस्त एवं बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर क्रिकेट अकादमी के लिए बुधवार को यहां किशनगढ़ बास इलाके में जगह देखने आए। यह अकादमी एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी के नाम से खुलेगी। 
दिवाकर ने बताया कि राजस्थान में सबसे पहले अलवर और जयपुर में क्रिकेट अकादमी शुरू करने की योजना है। पूर्व क्रिकेटर दिवाकर ने बताया कि एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी की पूरे देश में 15 शाखाएं है और दो शाखाएं सिंगापुर एवं दुबई में चल रही हैं।
बता दे, इस अकादमी के लिए जयपुर में भी जमीन तय की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अकादमी में गरीब बच्चों के लिए अलग से सीटें आरक्षित रहेंगी और उन्हें निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी।

Related Posts