January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

लोगों की संतुष्टि के लिए इस्तेमाल होगा बिल गेट्स का पैसा 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के पैसों का इस्तेमाल अब लोगों को संतुष्टि पहुंचने के लिए इस्तेमाल होगा। दरअसल इन पैसों  से एक स्पैशल किस्म के कंडोम बनाने के लिए किया जाएगा। इस कंडोम की खासियत यह है कि सैक्स के दौरान पार्टनर से ट्रांसफर होनेवाली बीमारियों इस कंडोम के इस्तेमाल से बचा जा सकता है। अनचाहे गर्भ की टेंशन भी इस  कंडोम की वजह से नहीं होगी क्योंकि इसमें एक खास किस्म के फैलनेवाली सामग्री का प्रयोग किया गया है। इसे प्रयोग करना भी बहुत आसान है।

रॉयल सोसाइटी ओपन जरनल में प्रकाशित खबर के अनुसार, इस  कंडोम में रबर लेटेक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके ऊपर पतली हाइड्रोफिलिक पॉलिमेयर की लेयर है, जिससे इसका स्पर्श काफी कोमल और फिसलन भरा है। सेक्स के दौरान यह  कंडोम काफी देर तक टिकनेवाला है और इसके इस्तेमाल में भी यूजर्स को काफी आसानी रहेगी।
आम  कंडोम की तुलना में इसमें फिसलन में बिना कोई कमी आए ही ज्यादा देर तक रह सकती है। बिल और मलिंडा गेट्स फाउंडेशन के वैज्ञानिकों ने रिसर्च में पाया कि सामान्य कंडोम शुरुआत में मुलायम और फिसलन भरे रहते हैं, लेकिन कुछ देर के बाद इनकी कोमलता में कमी आने लगती है। बॉस्टन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर प्रफेसर मार्क ग्रीनस्टाफ ने कहा, ’33 स्त्री और पुरुषों ने इस कंडोम का इस्तेमाल किया और उन्होंने माना कि यह काफी आसान और संतुष्टि देनेवाला है।’

Related Posts