महानायक के इस काम से बचेगा सैंकड़ों किसानों की जान
बता दें कि अमिताभ बच्चन भी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (प्रयागराज) के निवासी हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन करीब 850 किसानों का कर्ज चुकाएंगे जिसकी कीमत लगभग साढे पांच करोड़ रुपए है। इसके लिए अमिताभ बच्चन ने सब किसानों की पहचान कर ली है और क्षेत्रीय बैंको से भी बात कर ली है। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने कहा था कि उनको ऐसा करके काफी ज्यादा सुकून मिलता है। इस समय वो फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए चर्चा में है और फिल्म इस दीवाली रिलीज होने वाली है। फिल्म में उनके साथ पहली बार आमिर खान नजर आने वाले है और इस फिल्म का इंतजार काफी जोरों से उनके फैंस कर रहें है।