June 30, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

सिर्फ दो बोतल पानी और टिप 7 लाख, वेटर बन गयी लखपति 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स

क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने दो बोतल पानी ऑर्डर करने के बाद महिला वेटर को लाखों रुपए की टिप दी हो? शायद  नहीं। मगर हाल ही में अमेरिका के ग्रीनविले में महिला वेटर ऐलेना कस्टर उस वक्त हैरान रह गईं जब टिप में उन्हें 10,000 डॉलर (7 लाख रुपए) मिले।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला वेटर ऐलेना कस्टर को यह टिप मशहूर यूट्यूब व्लॉगर जिम्मी डॉनल्डसन ने दी है। उन्होंने रेस्टोरेंट में सिर्फ दो बोतल पानी ऑर्डर किया था। ऐलेना का कहना है कि जिस कस्टमर ने उन्हें टिप दी वह रेस्टोरेंट में सिर्फ कुछ देर के लिए आया। उसने आते ही दो बोतल पानी ऑर्डर किया और अचानक चला गया। ज्यादातर कैश ऐलेना ने अपने पास रखा और बाकी  रेस्टोरेंट की अन्य महिला वेटर में बांट दिया।

जिम्मी डॉनल्डसन सोशल मीडिया पर ‘मिस्टर बीस्ट’ के नाम से जाने जाते हैं। उनके यूट्यूब पर 9 मिलियन से ज्यादा सबस्क्राइबर हैं। उनके अधिकांश वीडियो पर 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं।  जिम्मी ने पिछले साल एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें वह पिज्जा डिलीवरी मैन को 10,000 डॉलर देते हुए नजर आए थे।

Related Posts