एक ही रात में 3 माह का मासूम बन गया दांतों वाला ‘वैंपायर
कोलकाता टाइम्स
रात को सोने से पहले सबकुछ ठीक था। माँ ने लाढ-प्यार से अपने 3 माह के लादले कोसलया था लेकिन सुबह उठते ही सबकुछ बदल गया। डबलिन के रहने वाले तारा और ब्रॉयन ओ ब्रेन नामक कपल के होश उस समय उड़ गए जब सुबह उठकर अपने 3 माह के बेटे ऑस्कर के मुंह में वैंपायर जैसा दांत उगा हुआ पाया। जिसके बाद डॉक्टर्स द्वारा परीक्षण किए जाने के बाद इस बात का पता चला कि इस दांत का एक हिस्सा अंदर ही अंदर बच्चे की नाक तक जा पहुंचा है।
मिली जानकारी यह सब केवल एक रात में हुआ। जिसके बाद उन्होंने बच्चे चिकित्सा और पर्यटन के लिए मशहूर ड्रोघेडा के लॉर्डस अस्पताल में गए। जहां पर इलाज ना हो पाने के बाद उन्होंने दूसरे अस्पताल की तरफ रुख करना बेहतर समझा।
जहां पर डॉक्टर्स द्वारा बच्चे में मुंह में उगे दांत को बाहर निकाल दिया गया। जिसके बाद बच्चे की दोबारा से जांच करने के बाद इस बात का पता चला कि यह मुसीबत यहीं नहीं खत्म हुई है। डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चे के मुंह में उगे इस दांत का टुकड़ा उसकी नाक तक जा पहुंचा है। जिसके बाद 3 माह के बच्चे ऑस्कर का ऑपरेशन कर उसे बाहर निकाला गया।