सिर्फ साल भर के मासूम को हर दिन ऐसा दर्द देती है यह माँ, जान रो पड़ेंगे
कोलकाता टाइम्स
कहते हैं एक माँ अपने बच्चे को दर्द देने के बारे में सोच भी नहीं सकती। उसपर आने वाले हर दर्द ओह अपने ऊपर सह लेती है। लेकिन अमरीका की रहने वाली एक महिला अपने हाथों से अपने बेटो को इतना दर्द देती हैकि जिसे जान अाप सिहार उठेंगे। हालाँकि इस दर्द देने के पीछे कहानी जान कोई भी रो देगा
ये दर्द वो अपने बेटे को इसलिए देती है तांकि उसकी जान बच सकें। 27 साल की एलिसिया बार्बर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपने बेटे को ब्लीच से नहलाती है। महिला ने रोते हुए कहा कि वह बेटे की जान बचाने के लिए ऐसा कर रही है।जैमिसन अजीब और जानलेवा बीमारी के साथ पैदा हुआ। हार्लेक्विन-टाइप एथियोसिस बीमारी में बॉडी स्किन 14 गुना तेज ग्रोथ करती है। यह बहुत तकलीफदेह होता है। क्योंकि इसके कारण माेटी चमड़ी में क्रैक आते हैं और इन्फेक्शन का खतरा होता है। एलिसिया ने बताया कि दुर्भाग्य से उसके बेटे की बीमारी का इलाज नहीं है। लेकिन बीमारी के सिमटम्स को मलहम और स्पेशल केयर से दूर किया जा सकता है। सबसे दर्दनाक ट्रीटमेंट है, उसे ब्लीच से नहलाना। क्योंकि ब्लीच लगाने से स्किन पर जलन होती है। हालांकि ये स्किन इन्फेक्शन से बचाता है। एलिसिया ने बताया कि जैमिसन को भयानक दर्द से राहत देने के लिए उसे मॉर्फिन भी दिया जाता है। उसे दिन में दो बार ब्लीच से नहलाते हैं। इतना ही नहीं, सैंडपेपर की मदद से उसकी स्किन को रगड़ा जाता है। ताकि खराब स्किन को साफ किया जा सके।