July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

इस खास वजह से क्रिकेट नियमों को तोड़ वार्नर खेल के बीच छोड़ गये थे मैदान

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

मैच के बीच में ही बिना आउट हुए मैदान छोड़नेवाले डेविड वार्नर की इस घटना के पीछे का राज उनकी पत्नी ने खोला। वार्नर की पत्नी ने रविवार को कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंध का सामना कर रहे डेविड वार्नर ने सिडनी में ग्रेड मैच के दौरान आॅस्ट्रेलियाई टीम के अपने पूर्व साथी फिलिप ह्यूज के भाई की ‘पीड़ा पहुंचाने वाली’ छींटाकशी के बाद मैदान छोड़ दिया था।  गौरतलब है कि फिलिप ह्यूज की 2014 में सिर में गेंद लगने से मौत हो गई थी।

गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के कारण अंतरराष्ट्रीय और राज्य क्रिकेट से 12 महीने के प्रतिबंध का सामना कर रहे आॅस्ट्रेलिया के पूर्व उप कप्तान वार्नर इस घटना के समय अपने क्लब रेंडविक-पीटरशैम की ओर से बल्लेबाजी कर रहे थे।वार्नर जब 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब वापस लौट गए लेकिन इसके कुछ देर बाद टीम के अपने साथियों के कहने पर वापस लौटे और 157 रन की आकर्षक पारी खेली। वार्नर की पत्नी केंडिस वार्नर ने कहा कि फिलिप के भाई जेसन ह्यूज इस घटना के दोषी थे। केंडिस ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘देखिए, मैं इसके विस्तार में नहीं जाना चाहती। हालांकि डेविस उसकी टिप्पणी से सकते में था और वे कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ गए थे इसलिए उसने खुद को मैच से हटाने का फैसला किया।’

क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया की वेबसाइट ने दावा किया कि इसकी शुरुआत उकसाने से हुई लेकिन जल्द ही निजी टिप्पणी होने लगी जिसके बाद वार्नर ने हटने का फैसला किया जिससे कि मामला नहीं बढ़े। सिडनी अखबार ने दावा किया कि ह्यूज ने वार्नर को ‘दागी’ और ‘कमजोर’ करार दिया। इसने दावा किया कि एक चश्मदीद ने इस दौरान सुना कि फिलिप ह्यूज की मौत का सीधा संदर्भ दिया गया।
उनके कई साथी खिलाड़ियों ने उनसे मैदान में वापस जाकर बल्लेबाजी करने का अनुरोध किया और कुछ समय बाद मैदान में लौटकर धमाकेदार शतक जड़ दिया। अब ये घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है क्रिकेट के नियमों के अनुसार एक बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट होने पर ही बिना आउट हुए मैदान से बाहर जा सकता है। हालांकि, सबअर्ब्स के खिलाड़ियों ने बिना कोई विरोध जताये वॉर्नर को मैदान पर वापस आने की मंजूरी दे दी।

Related Posts