गूगल पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है, लेकिन गूगल आपके बारे में सबकुछ जानता है। गूगल आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री से लेकर आपकी पसंद तक सब जानता है। बहुत सारे लोग गूगल की इस जासूसी से परेशान होकर अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि यह काम किया कैसे जाए।
ऑनलाइन अकाउंट डिलीट करना इतना आसान नहीं होता। कई बार ऑनलाइन सर्विस देने वाले अकाउंट को आप केवल ‘डिसेबल’ कर सकते हैं या कुछ अकाउंट्स को कुछ निश्चित समय के लिए बंद किया जाता है, जिसे दोबारा एक्टिव किया जा सकता है। गूगल का अकाउंट डिलीट करना आसान है। इसे आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर डिलीट कर सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं गूगल अकाउंट डिलीट करने का
तरीका:
स्टेप 1: सबसे पहले एकाउन्ट.गूगल.काम पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद अपनी डिटेल्स डालकर साइन-इन करें।
स्टेप 3: अकाउंट प्रिफरेंस पर जाकर डिलीट योर अकाउंट या सर्विसेज पर जाएं।
स्टेप 4: नेक्स्ट स्क्रीन पर डिलीट गूगल अकाउंट ऐंड डेटा को सिलेक्ट करें।
स्टेप 5: गूगल आपसे आपका यूजरनेम और पासवर्ड पूछेगा।
स्टेप 6: आपको डिलेशन कन्फर्म करने का एक ई-मेल आएगा।
स्टेप 7: मेल में आई लिंक पर क्लिक कर प्रोसेस पूरा करें।
इसके बाद भी अगर आप अपना निर्णय बदल देते हैं और अपना अकाउंट रिकवर करना चाहते हैं, तो ऐसा भी हो सकता है, लेकिन यह आपको जल्दी करना होगा। सबसे पहले एकाउन्ट्स.गूगल.काम/साइनइन/रिकवरी पर जाएं और अपना पुराना जीमेल पता डालें। अगर आपके अकाउंट की रिकवरी संभव होगी तो गूगल आपको तुरंत बता देगा या पुराने पते के बैकअप के लिए आपको मेल भेजेगा।