July 5, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

झूठ बोलने वाले बच्चे बनते हैं स्मार्ट और इंटेलिजेंट

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स

जो बच्चे छोटी उम्र में झूठ बोलते हैं, जीवन में आगे चलकर उनकी संज्ञानात्मक क्षमता बेहतर होती है। यानि कि ऐसे बच्चे आगे चलकर स्मार्ट और इंटेलिजेंट बनते हैं। ऐसा ही दावा एक अध्ययन में किया गया है।

कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ टॉरंटो के कैंग ली कहते हैं, ‘पैरंट्स, टीचर और समाज में सभी लोग इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि अगर बच्चे छोटी उम्र में ही झूठ बोलने लगते हैं तो आगे चलकर इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं, लेकिन रिसर्च के नतीजे बताते हैं कि वैसे बच्चे जो छोटी उम्र में झूठ बोलते हैं और जो बड़े होकर झूठ बोलते हैं उसमें बहुत अंतर है। वैसे बच्चे जो बेहद छोटी उम्र में झूठ बोलते हैं उनकी आगे चलकर संज्ञानात्मक क्षमता और भी बेहतर होती है।’

हालांकि अनुंसधानकर्ता यह भी कहते हैं कि बच्चे को स्मार्ट और इंटेलिजेंट बनाने के मकसद से उन्हें जानबूझकर झूठ बोलना सिखाना पूरी तरह से गलत है। अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि झूठ बोलना भले ही नकारात्मक व्यवहार माना जाए लेकिन इससे व्यक्ति की संज्ञानात्मक क्षमताएं बेहतर होती हैं।

Related Posts