July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

अब डॉक्टरों का क्या होगा ? मलेरिया एक्सपर्ट कुत्ते जो आ रहे

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

आपको जानकर हैरानी होगी कि अब डॉक्टर से पहले कुत्ते मलेरिया का पता लेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं इस पर बाकायदा एक रिसर्च भी जारी है।  वैज्ञानिकों का कहना है कि कुत्तों को संक्रमित व्यक्ति के कपड़े सूंघकर मलेरिया का पता लगाने के लिए ट्रेन किया जा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की डरहम यूनिवर्सिटी ने कुछ कुत्तों को मलेरिया डिटेक्ट करने की ट्रेनिंग दी है।

उम्मीद की जा रही है कि जानवरों की मदद मलेरिया जैसी बीमारी को रोकने और उसके निवारण में ली जा सकती है। हालांकि यह शोध अभी अपने शुरूआती चरण में है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इसके परिणाम से बीमरियों का पता लगाने के लिए नए तरीके सामने आएंगे।

ऐसे में कुत्तों की मदद से व्यक्ति के शरीर में मौजूद मलेरिया की पहचान की जा सकती है। अफ्रीकी देश गाम्बिया के एक इलाके में बच्चों ने पूरी रात जुराबें पहने रखीं फिर इन जुराबों को ब्रिटेन भेज दिया गया। भेजे गए 175 जोड़ों में से 30 बच्चों की जुराबों में परजीवियों से संक्रमण पाया गया। दुर्गंधित जुराबों को इंग्लैंड के मिल्टन कींज शहर में मौजूद मेडिकल डिटेक्शन डॉग्स चैरिटी पहुंचाया गया।

Related Posts