क्रिकेट नहीं गोल्फ ने दुनिया के इस महानतम बल्लेबाज को बनाया अनुशासित
कोलकाता टाइम्स :
दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक रहे ब्रायन लारा का कहना है कि वह क्रिकेट में मूव करती या उछाल लेती गेंदें आसानी से खेल लेते थे लेकिन बात जब गोल्फ की अाती है तो यही छोटी-सी गेंद किसी सरदर्द से कम नहीं होती। लारा ने कहा- गोल्फ अजीब खेल है। लेकिन इसने मुझे सिखाया कि गेंद पर नियंत्रण रखने के लिए कैसे अनुशासित होना है।
बता दे कि, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लारा ने 1994 में गोल्फ खेलना शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज में भी कई खिताब जीते। लारा ने अमेरिका में कपिल देव के साथ एक टूर्नामेंट खेलने की यादें साझा करते हुएकहा कि उस दिन एमेच्योर ने मुझे हरा दिया था। मैं कपिल के पास गया। बोला- वह अमरीकी खिलाड़ी अविश्वसनीय है। इस पर कपिल बोले- मैं उसके साथ खेलता हूं। वह गए और कुछ देर बाद वापस लौटे। बोले- मैंने अमरीकी खिलाड़ी को हरा दिया है।