पाइनएप्पल खोया बर्फी

विधि : एक बर्तन में पाइनापल डालें, उसके ऊपर से शकर बुरकाएं। कुकर के तल में थोड़ा पानी रखें व पाइनापल के उस बर्तन को उसमें रख दें. अब 15-20 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं. ठंडा होने दें, फिर मिक्सी में महीन पीसकर सूप बनाने की छलनी से छानकर पाइनएप्पल का पल्प तैयार कर लें. अब एक कड़ाही में पाइनएप्पल का तैयार पल्प और शकर डालकर धीमी आंच पर चलाते हुए गाढ़ा कर लें। दूसरी तरफ एक कड़ाही में मावा सेंक लें, फिर मावे को पाइनापल में मिक्स करके गाढ़ा होने तक सेंकें। ऊपर से पिसी इलायची, पीला रंग और केसर के लच्छे डालें और हिलाएं। अब एक थाली में घी का हाथ लगाकर मिश्रण को फैलाएं। मिश्रण ठंडा होने और अच्छी तरह जमने पर चाकू से आप बर्फी काट लें। हो गया तैयार : पाइनापल खोया बर्फी।