सावधान : आज ही बंद कीजिये किसी का झूठा खाना, नहीं तो हो जायेगा सबकुछ बर्बाद
किसी भी इंसान का झूठा खाने से आप के शरीर में उनके नाकारात्मक विचार आ जाते हैं। जिससे आपका स्वभाव भी सामने वाले व्यक्ति की तरह हो जाता हैं। हम चाहे अपने भाई का झूठा खाएं या फिर अपने दोस्त का या फिर अपने माता पिता का, झूठा खाने से हमारे स्वभाव में कई तरह के बदलाव आ ही जाते हैं। आइए जानते है कि किसी का झूठा खाना खाने के और क्या क्या अंजाम हो सकते हैं?
सुखों में आती है कमी : किसी का झूठा खाना खाने से आपके सुखों में कमी आती है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ऐसा शास्त्रों में कहा गया है। किसी के साथ खाना शेयर करने या किसी का झूठा खाने से आपके सुखों में बहुत कमी आती हैं। आपकी बरकत नहीं हो पाती। आप जिस स्थिति पर आज हैं, कुछ सालों बाद भी वहीं पर खुद को पाते हैं।
घर में कलेश : आप मानें या ना मानें लेकिन आप अगर किसी का झूठा खाना खाते हैं तो इससे आपके घर परिवार पर गहरा असर पड़ता है। यह बातें अटपटी जरूर हैं लेकिन किसी का झूठा खाकर आपके घर में कलेश होना स्वाभाविक है। ऐसा एक शोध में कहा गया है।
अशुद्ध विचार का आपके मन में आना : यह बात तो स्वाभाविक है कि जिस इंसान का झूठा आप खा रहे हैं, उसके अशुद्ध विचार आपके मन में जरूर आते हैं। जिससे आप के मन मतिष्क में उनकी नाकारात्मक बाते उतर जाती है। जो आपके स्वाभाव को पूरी तरह से बदल देता है।
धन संचय नहीं हो पाता: अगर आप किसी का झूठा खा लें तो इससे आप धन का संचय या बचाव नहीं कर पाते। जहां एक तरफ आप के खर्चे बढ़ जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ आप कुछ बचत नहीं कर पाते है। तो आज से अपने मित्रों का झूठा खाना बंद कर दें। नहीं तो आपको भी इन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।