September 28, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म व्यापार

समझेंगे इसके नंबर को तो रहेंगे सुरक्षित 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

हर महीने एलपीजी गैस का रिफिल सिलेंडर कई घरों में आता है। उस वक्‍त सिलेंडर का लीकेज तो लोग चेक कर लेते हैं, लेकिन सिलेंडर कितना पुराना है या उसकी जांच कब से नहीं हुई है, इस बारे में जानने की कोशिश शायद ही कोई करता हो हांलाकि यह बहुत जरूरी है। हर एक एलपीजी सिलेंडर पर कोडवर्ड में एक नंबर लिखा होता है, जो बताता है कि आपके यहां पहुंचे सिलेंडर की सुरक्षा जांच कब से नहीं हुई है। यह कोड नंबर गैस सिलेंडर पर ऊपरी छल्‍लेदार सर्किल के भीतर लिखा होता है। यानि कि सिलेंडर में रेगुलेटर लगाने की जगह के चारो ओर छल्‍ले के नीचे लोहे की 3 चौड़ी पट्टियां होती हैं। इनमें से एक पट्टी पर अंग्रेजी के अक्षर ए, बी, सी, डी के साथ एक कोड लिखा होता है। जो बताता है कि सुरक्षा मानकों पर आपका सिलेंडर इस वक्‍त ठीक है या नहीं ये इस कोड को देखकर आप जान जाएंगे।

इन नम्बरों से सिलेंडर की तिथि का पता चलता है। जैसे A से जनवरी से मार्च, B अप्रैल से जून, C से जुलाई सितम्बर और D से ऑक्टूबर से दिसंबर दर्शाता है।

तो अब जागिये और इन नम्बरों का ख्याल रखें।

Related Posts