May 17, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular सफर

हिमालय से लेकर साइबेरिया तक के पंछी बनाते हैं यहां बसेरा

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

कोट्टायम पक्षी विहार, भारत के जाने-माने बर्ड सेंचुरी में से एक है। 14 हेक्टेयर में फैले इस विहार में दूर-दूराज से आए पक्षियों की भी कई सारी वैराइटी देखने को मिलती है। कोट्टायम के वेम्बनाड झील के किनारे बसी ये जगह हिमालय से लेकर साइबेरिया तक के पक्षियों के लिए अनुकूल है। 

जून से अगस्त के महीने में यहां का नज़ारा बहुत ही खूबसूरत होता है। जो वेटलैंड बर्ड्स जैसे इंडियन डार्टर, लिटिल कोमोरेंट, किंगफिशर्स और भी दूसरे पक्षियों का ब्रीडिंग सीज़न भी होता है। इनके अलावा वॉटरफाउल, कोयल, उल्लू, बत्तख, साइबेरियन क्रेन, तोते, टील, लार्क, फ्लाइकैचर्स और वुड बीटल्स को आप अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं। इस बर्ड सेंचुरी में घूमने के साथ ही एन्जॉय करने के लिए बोटिंग का आइडिया रहेगा बेस्ट। वैसे यहां मौजूद गाइड भी आपको घूमाने से लेकर इन पक्षियों के बारे में हर एक जानकारी देने का काम करते हुए नज़र आ जाएंगे।

घूमने का सही समय– सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक यहां घूम सकते हैं।   

नज़दीकी रेलवे स्टेशन- कोट्टायम, जो यहां से 13 किमी की दूरी पर है।

नज़दीकी एयरपोर्ट- कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट जो यहां से 94 किमी की दूरी पर है।

Related Posts