June 24, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

प्यार के मामले में छोटों से हमेशा फिसड्डी है बड़े 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

सामान्यता सभी घरों में एक समस्या रहती हैं घर के बड़े बच्चों की शिकायत होती हैं कि घर में हमेशा छोटे बच्चों को ज्यादा प्यार दिया जाता है। यह बात अब शोध में भी सही साबित हो चुकी है। आपको याद होगा कि आपने भी अपने बड़े या छोटे भाई-बहन के साथ इस बात पर कभी तो झगड़ा जरूर किया होगा कि मम्मी-पापा आपको ज्यादा प्यार करते हैं या आपके उसे। स्टडी के बाद सामने आए एक सच ने इस लड़ाई को खत्म कर दिया है और माता-पिता की सोच को भी उजागर किया है। दरअसल पैरंट्स अपने छोटे बच्चे के प्रति ज्यादा दयालु होते हैं। इसका अर्थ यह बिल्कुल नहीं है कि उन्हें अपने बड़े बच्चे से प्यार नहीं होता। क्योंकि घर का बड़ा बच्चा उनके लिए हमेशा स्पेशल होता है।

आखिर वही तो है,जिसने सबसे पहले उनकी लाइफ में खुशियां भरीं थी।लेकिन छोटा बेबी आने के बाद माता-पिता का ध्यान उसके रखरखाव और जरूरतों पर केंद्रित हो जाता है। ऐसे में कई बार बड़े बच्चे को महसूस होता है कि पैरंट्स उसे कम प्यार करते हैं। बीवाय यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ फैमिली लाइफ द्वारा की गई एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि वाकई घर के छोटे बच्चे के प्रति माता-पिता को विशेष लगाव होता है। इस स्टडी में टीनऐज बच्चोंवाले 300 परिवारों को शामिल किया गया। स्टडी में सामने आया कि अगर घर के छोटे बच्चे को लगता है कि वह माता-पिता का फेवरिट हैं तो इस स्थिति में पैरंट्स और बच्चे का रिश्ता मजबूत होता है। जबकि ऐसा न होने पर इसका प्रभाव एकदम उलट होता है।

Related Posts