January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल मनोरंजन

अखाड़े को डांसिंग स्टेज समझना राखी को पड़ा महंगा, रेसलर ने पहुंचा दिया अस्पताल 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पंचकूला में ग्रेट खली द्वारा आयोजित रेसलिंग के महासंग्राम सीडब्ल्यूसी रेसलिंग में बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत घायल हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार इलाज के लिए राखी सावंत को निजी अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि डांस परफॉर्मेंस में एक महिला रेसलर के दांव से राखी घायल हुई हैं। 

पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में रविवार को आयोजित एक दिवसीय सीडब्ल्यूई चैंपियनशिप देखने के लिए काफी हुजूम उमड़ा था। इसमें अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग खिलाड़ी द ग्रेट खली समेत कई नामचीन रेसलर पहुंचे थे। चैंपियनशिप के दौरान जब महिला रेसलर रोबेल रिंग में पहुंची तो उसने पंचकूला की महिलाओं को मुकाबले के लिए ललकारा। रिंग के अंदर से उसने कहा कि यदि पंचकूला की किसी महिला में दम है तो वह उससे आकर मुकाबला करे। रोबेल के चैलेंज को स्वीकार करते हुए राखी रिंग में पहुंच गईं। राखी रोबेल से बोलीं कि पहले वह उसके चैलेंज को पूरा करे। राखी ने रोबेल के सामने डांस का चैलेंज रखा। चैलेंज के मुताबिक रोबेल ने एक गाने पर राखी के साथ डांस किया, लेकिन जैसे ही गाना समाप्त हुआ रोबेल ने राखी को कंधे पर उठाकर जोर से नीचे फेंक दिया। जिससे राखी सावंत चोटिल गईं। उन्हें जीरकपुर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
चोटिल होने से बाद राखी करीब पांच से आठ मिनट तक रिंग के भीतर ही पड़ी रहीं और इस दौरान कुछ कलाकार दबंग के गाने पर परफार्मेंस देते रहे। परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद भी जब राखी नहीं उठीं तो रेफरी उनके पास पहुंचा। इसके बाद उसने आयोजकों को राखी के चोटिल होने की जानकारी दी। इसके बाद दो लोग राखी सावंत को कंधे के सहारे रिंग से बाहर लेकर आए।  

Related Posts