पाकिस्तान में बच्चों को ‘दो बून्द’ देने के लिए भी कड़े सुरक्षा
कोलकाता टाइम्स :
पाकिस्तान में कड़ी सुरक्षा के बीच पोलियो के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हो गया । देश भर में चलने वाले इस अभियान में 1.5 लाख कर्मी शामिल हैं जो पांच साल से कम उम्र के 2.13 करोड़ बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए टीका लगाएंगे। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नाइजीरिया दुनिया के ऐसे तीन देश हैं जहां पोलियो खत्म नहीं हुआ है।
पोलियो के वायरस से लकवा या मौत हो सकती है। तीन दिन का यह अभियान 94 निर्धारित जिलों में से 88 में शुरू किया गया है। बलूचिस्तान के छह जिलों झोब, किला सैफुल्ला, दुक्की, लोरालई, मूसाखेल और बरखान में उप चुनाव की वजह से पोलियो टीकाकरण अभियान 19 नवंबर तक टाल दिया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, पिछले माह देश में पोलियो के दो मामलों की खबर थी जिन्हें मिला कर इस साल देश में इस बीमारी के कुल छह मामले सामने आए हैं।