July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

बिल्‍ली की म्‍याऊं म्‍याऊं ने बचा ली जान

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
आपने कई किस्‍से देखे और सुने होंगे जिसमें पालतू जानवरों ने अपने मालिकों को कठिन परिस्‍थितियों से बाहर निकाला होगा। इसके बावजूद शायद ही कोई ऐसी कहानी देखी हो जब पालतू बिल्ली ने आवाज लगाकर जान बचा ली हो। हालाकि ऐसा हो सकता है, और इसका सबूत है अमेरिका के पूर्वोत्तर इलाके पेन्सिलवेनिया में हुआ ये मामला। यहां एक पालतू बिल्ली ने अपनी आवाज से मालिक की जिंदगी बचा दी है। बताते हैं यहां रहने वाले एक दंपत्‍ति रात को गहरी नींद में सो रहे थे, जब अचानक उनके घर में आग लग गई जिसके बारे में किसी को भी पता नहीं चला, सिवाय घर में मौजूद पालतू बिल्ली के। इस बिल्‍ली ने अपने पंजों को मार कर उन्‍हें जगाने के बजाय चिल्‍लाना शुरू कर दिया और सबकी नींद खुल गई।
बिल्‍ली की होशियारी से घर में लगी इस भयंकर आग से हालाकि सामान तो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, लेकिन इससे घर का कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। स्‍थानीय अग्निशमन अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस जोड़े की जान बचाने का श्रेय सिर्फ उनकी पालतू बिल्ली को ही जाता है। फिलहाल घर के सभी सदस्य स्थानीय रेड क्रॉस द्वारा उपलब्‍ध कराये गए निवास में रहने चले गए हैं। डिप्टी फायर चीफ टॉम पेरसियावैली ने इस मामले में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि घर में धुयें वाले अलार्म नहीं लगे थे, जिसके चलते घर में सो रहे लोगों को आग लगने की भनक नहीं लगी, लेकिन घर में मौजूद बिल्ली ने ये सब होते देख लिया और उसने म्‍याऊं, म्‍याऊं की आवाज निकाल कर अपने मालिकों को जगा दिया।

Related Posts