January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

खुशखबरी : खेतों को जानवरों से बचाएगा खास तौरपर तैयार भेड़िया

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

भारत से लेकर विदेशों तक में जंगली जानवरों के नुकसान से खेतों को बचाने के किसान हर तरह का उपाय आजमाते रहे हैं और उनके इस प्रयास में कई अजीबो गरीब चीजें भी सामने आई हैं। जैसे हाल ही में एक भारतीय किसान ने अपनी फसलों की हिफाजत के लिए सनी लियोन का विशालकाय पोस्‍टर ही लगा दिया था।

लेकिन हम अभी बात भारत नहीं जापान की कर रहे हैं। वहां भी किसान उनके खेतों को नुकसान पहुंचाने वाले जानवरों से परेशान रहते हैं। ये जानवर कई बार रात को भी खेतों में घुसकर पूरी फसल खा जाते या तबाह कर डालते हैं। इस समस्‍या के स्‍थायी समाधान के लिए जापान के वैज्ञानिकों ने जो तरीका निकाला है, उसे देखकर आप जापानियों के दिमाग का लोहा मान जायेंगे। रोबोट बनाने में सबसे आगे रहने वाले जापान के वैज्ञानिकों ने इस बार फसलों को जानवरों से बचाने के लिए एक ऐसा रोबोट पशु बनाया है, जो सौर ऊर्जा से चलता है और खेतों में घुसने की कोशिश करने वाले जानवरों से रात और दिन फसलों की सुरक्षा करता है।

जापानी वैज्ञानिकों द्वारा बनाया ये रोबोटिक दैत्‍य दिखने में भेडिया जैसा लगता है, लेकिन लाल लाल चमकने वाली उसकी आंखें और खुले हुए खूनी जबड़े को देखकर गाय, बैल, बंदर या सुअर ही नहीं बल्कि बड़े से बड़े जंगली जानवर भी भाग खड़े होते हैं। असली जानवर का लुक देने के लिए इस रोबोट के ऊपर जंगली जानवर जैसी खाल और बाल वाली खाल भी लगाई गई है। मजेदार बात ये है कि यह मशीनी भेडि़या कई खतरनाक जानवरों की आवाजों में गुर्राता भी है, साथ ही अपना सिर 180 डिग्री के कोण पर घुमा सकता है।

सौर उर्जा से करता है काम

यह रोबोटिक भेडि़या पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलता है और यह तभी प्रतिक्रिया देता है, जब उसके सेंसर एरिया में कोई हलचल होती है। इस रोबोट पशु के परिक्षण के दौरान वैज्ञानिकों ने इसकी पीठ पर कैमरा लगा दिया था। जिसकी रिकॉर्डिंग में दिखा कि इसको देखकर भालू समेत कई खतरनाक जानवर भी दुम दबाकर भाग गए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक उम्‍मीद है कि जल्‍दी ही इस रोबोट भेड़िये का बड़े पैमाने पर निर्माण किया जाने लगेगा। इसका मूल्‍य करीब 5 हजार अमरीकी डॉलर बताया जा रहा है पर ये कुछ दिनों के लिए किराए पर भी उपलब्‍ध होगा।

Related Posts