January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म स्वास्थ्य

खुजली या बला ? प्राइवेट पार्ट्स  से  3 फुट लंबी तार निकलकर बचानी पड़ी इनकी जान

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
चीन में डॉक्टरों ने एक शख्स के प्राइवेट पार्ट्स से 3 फुट लंबी मोबाइल केबल तार निकालकर उसकी जान बचाई है। शख्स के प्राइवेट पार्ट्स में मोबाइल केबल तार फंस गया था, जिसके बाद चीन के डॉक्टरों ने लेजर तकनीक से ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई। रिपोर्ट के मुताबिक शख्स को प्रोस्टेट की समस्या थी, जिस की वजह से वो खुजली को बर्दाश्त नहीं कर पाया और बिना सोचे-समझे खतरनाक कदम उठा लिया।
नार्थईस्ट चीन में रहने वाले 60 साल के शख्स को पेशाब के रास्ते में तेज खुजली होने लगी। शख्स ने बिना सोचे समझे मोबाइल केबल का इस्तेमाल कर दिया। जिसके बाद तार उसके ब्लैडर में जाकर फंस गया।
डॉक्टरों ने लेजर ट्रीटमेंट के जरिए उसका ऑपरेशन कर तार को बाहर निकाला।

Related Posts