सड़कों पर दौरने के लिए तैयार तूफान से भी अढ़ाई गुणा तेज़ रफ्तार बाइक
कोलकाता टाइम्स :
बाइक प्रेमियों के लिए खुसखबरी। अब बाजार में आ गयी तूफान से भी अढ़ाई गुणा तेज़ रफ्तार वाली बाइक। इटली के शहर मिलान की मोटर साइकिल निर्माता कंपनी MV Agusta ने दुनिया की फास्टेस्ट नेक्ड बाइक को पहली बार दिखा कर लोगों को हैरान कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि आमतौर पर स्पोर्ट्स बाइक्स को ही रफ्तार के मामले में बेहतर माना जाता है, लेकिन यह आपके इस वहम को दूर कर देगी। MV Agusta Brutale 1000 Serie Oro नामक इस बाइक के सिर्फ 300 यूनिट्स ही बनाए जाएंगे, जिन्हें पहले ही खरीदा जा चुका है। इसलिए कंपनी ने अब इसकी कीमत को लेकर जानकारी ही नहीं दी है।
इस नेक्ड बाइक में पावरफुल 998cc का इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन लगा है, जो 13,450rpm पर 208 BHP की पावर व 115 Nm का टार्क पैदा करता है। रिपोर्ट के मुताबिक, दाईं ओर दिए गए एग्जॉस्ट को ऑन करने पर इसकी पावर 212 BHP तक बढ़ जाती है। इसे काफी हद तक कंपनी ने KTM 1219 Super Duke व अग्रेसिव लुक देने वाले Aprilia Tuono 1100 की तरह ही बनाया है। यह बाइक 302 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है।
खास तरह के तैयार किए गए ABS सिस्टम को इसमें लगाया गया है, जो फ्रंट ब्रेक के लगाने पर अपने आप ही पिछले टायर की ब्रेक भी लगा देगा, जिससे सड़क पर और भी बेहतरीन तरीके से स्थिरता बनाए रखने में मदद मिलती है।