सच कर देगा हैरान, गंदे सैनिटरी पैड्स और डायपर्स पानी में उबाल कर पी रहे बच्चे
[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :
इंडोनेशिया के टीनएजर्स का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिसे जानकर हिल उठनेगे। यहां के टीनएजर्स महिलाओं के गंदे सैनिटरी पैड्स और बच्चों के डायपर्स को पानी में उबाल उस पानी को पी रहे हैं। टीनएजर्स का कहना है कि वे गंदे सैनिटरी पैड्स और बच्चों के डायपर्स वाला पानी पीने के बाद उनपर एक ऐसा नशा हावी हो रहा है जिससे उन्हें हवा में उड़ने जैसा एहसास होता हैं।
इस मामले में इंडोनेशिया की नेशनल ड्रग एजेंसी (BNN) का कहना है कि सैनिटरी पैड्स में पाए जाने वाला केमिकल वही लोग पी रहे हैं, जिन्हें लगता है कि वे इसे पीने के बाद उड़ने लगेंगे।
पुलिस ने ऐसे कुछ टीनएजर्स जिनमें 14 साल के बच्चे भी हैं को गिरफ्तार भी किया है, जो गंदे सैनिटरी पैड्स और बच्चों के डायपर्स को पानी में उबाल कर पी रहे थे।