February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

कम शेप होना भी होता है फायदेमंद

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

सुंदरता के कई पैमाने होते है, जिसके आधार पर लड़कियों की सुंदरता को आंका जाता है, इन्‍हीं में से एक है ब्रेस्‍ट साइज। जी हां, ब्रेस्‍ट साइज को भी लड़कियों में सुंदरता का एक आधार माना जाता है, खासकर बड़े और सुडौल स्‍तनों को। लड़कियां अपने स्‍तनों के आकार को लेकर बहुत ही संवेदनशील होती है। लेकिन कई लड़किया होती है जिनके स्‍तन का आकार बहुत ही कम होता है, जिस वजह से उन्‍हें बहुत बुरा लगता है।

हम यहां आपको बताएंगे कि छोटे बूब्‍स को लेकर ऐसी 5 बातें, जिन्‍हें पढ़कर आपको अपने बूब्‍स छोटे होने पर कतई अफसोस नहीं होगा।

-हम में से कई लड़कियां है जिन्‍हें बिना ब्रा के घूमना बहुत सुकूनभरा लगता है। लेकिन वजनी स्‍तन होने के कारण हम में से कई लोग है जिनके ल‍िए ब्रा पहनना बहुत जरुरी होता है। लेकिन फ्लेट चेस्‍ट वाली लड़कियों के साथ ये दिक्‍कतें नहीं होती है।

-ये बात तो आपको माननी पड़ेगी, सैगी ब्रेस्‍ट दिखने में बिल्‍कुल भी अच्‍छे नहीं लगते हैं। और अगर आपके बूब्‍स छोटे है तो हो सकता है कि वो काफी समय तक चुस्‍त रहें और अगर वो ढ़ीले पड़ते भी है तो थोड़े से जिससे की कोई फर्क भी मालूम नहीं चलता है।

-जिन लड़कियों के बूब्‍स छोटे होते है वो अपनी शरीर की वास्तिवक शेप की तुलना में उससे ज्‍यादा पतली नजर आती है। लेकिन कई लोग उनकी इस पतली दुबली छवि का राज समझ नहीं पाते है।

-जिन महिलाओं के स्‍तनों का आकार बड़ा होता है उनके साथ एक सबसे बड़ी समस्‍या ये होती है कि जब भी मर्द उनसे बातें करते हैं तो उनकी नजरें सिर्फ उनके बूब्‍स पर ही टिकी होती है। जिसकी वजह से उनको शर्मिंदा होना पड़ता है। लेकिन फ्लेट चेस्‍ट वाली महिलाओं को ऐसी किसी समस्‍या का सामना नहीं करना पड़ता है।

Related Posts