उस बदसूरत लड़की ने किया कुछ ऐसा की आज बन गयी लाखों दिलों की सेंसेशन
कोलकाता टाइम्स : कभी दोस्त भी बदसूरत कहकर मुँह बना लिया करते थे। लेकिन आज उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे। वजह है प्लास्टिक सर्जरी। हालाँकि इसके लिए उसने कुल £38,000 पाउंड स्टर्लिंग यानी 35 लाख रुपए खर्च किये। स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में रहने वाली 24 साल की सेलिन सेन्टिनो ने गाल, होंठ, नाक, ठोढ़ी और ब्रेस्ट की सर्जरी कराई। सेलिन ने अपने फोटोज इंस्टाग्राम पर डालना शुरू किए तो तेजी से उसके फॉलोअर्स बढ़ने लगे। फिलहाल उसके 43 हजार फॉलोअर्स हैं।
सेलिन इन दिनों इंस्टाग्राम पर सेंसेशन बनी हुई है लेकिन 6 साल पहले एेसा बिल्कुल नहीं था। सेलिन टीनेजर दौर में अपनी लुक की वजह से काफी परेशान थी। उसके दांतों में ब्रेसिस लगे थे, जिसमें वह बेहद बदसूरत लगती थीं। उसे पड़ोस, रिश्तेदारों और दोस्तों से ताने सुनने को मिलते थे।
इंस्टाग्राम स्टार सेलिन ने बताया कि लोग हर दिन उसकी शक्ल देखकर उसके ही मुंह पर अपशब्द कहते थे। इससे वो डिप्रेशन में चली गई थी। वो एक हेयरड्रेसर की जॉब करती थी, जहां से उसने अपनी कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए पैसे बचाना शुरू किए।