‘इंसानों से ज्यादा जानवर सही’, डूबता इंसान को बचा हाथियों ने कायम की मिशाल
कोलकाता टाइम्स :
कहते हैं इंसान में ही सिर्फ मानवता है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर ने इस बात को झुठला दिया है। हाथियों द्वारा नदी में कूद एक डूबता इंसान को बचने की घटना ने इंसानों से ज्यादा जानवरों को ज्यादा कर दिया है। विडिओ में एक व्यक्ति को नदी में तैरता देख हाथी को उसके डूबने की आशंका हो गई और पहुंच गया बचाने। आदमी की जान बचाने के लिए नदी में कूदे हाथी के व्यवहार की सराहना हो रही है. दरअसल हाथी को लग रहा है कि आदमी डूब रहा है, जबकि वह आगे तैरता जाता है। उसे बचाने के लिए हाथी नदी में आगे बढ़ता ही जाता है। वह वयस्क हाथी नहीं बल्कि अभी बच्चा है लेकिन संवेदनाएं उसमें साफ नजर आती हैं। हाथी के बच्चे ने जैसे ही शख्स को नदी के बीच देखा तो वो नदी में कूद गया और उसके पास आने लगा।
उस शख्स को भी पता है कि हाथी उसे बचाने के लिए आ रहा है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि हाथी उसे अच्छी तरह से जानता है। यह भी हो सकता है कि वह शख्स हाथियों का ट्रेनर हो. लेकिन मामला जंगल का है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है बॉलीवु़ड अभिनेत्री निधी अग्रवाल ने। निधी ने लिखा- ”और इसलिए इंसानों से ज्यादा जानवर सही होते हैं। उनकी प्राकृतिक वृत्ति और लोगों की स्वार्थी ट्रेनिंग। हमें इससे सबक लेना चाहिए।”