July 7, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

बाप ने यूँ फेसबुक पर बेटी को किया नीलाम, खरीदनेवाले की बनेगी 9वीं पत्नी

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

क व्यक्ति ने  फेसबुक पर अपनी बेटी की दुल्हन के रूप में नीलामी लगायी। नीलामी की पोस्ट देखते ही  17 साल की इस लड़की को खरीदने के लिए पांच लोगों ने  बोली लगाई, जिनमें से एक इलाके के डिप्टी जनरल थे। यहां एक आदमी ने जिसकी आठ पत्नियां थीं, नीलामी में लड़की के पिता को 500 गाएं, दो लग्जरी कारें, दो बाइक, एक बोट, मोबाइल फोन्स और 10,000 डॉलर की नकदी देकर लड़की को खरीद लिया।हालाँकि इस पोस्ट को देखकर  में निंदा हो रही है।  द इनक्यूसिटर की रिपोर्ट में कहा गया कि पोस्ट के वायरल होने के बाद मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने फेसबुक की आलोचना की। मामला दक्षिणी सूडान का है।

रिपोर्ट में कहा गया कि मानवाधिकार संगठन प्लान इंटरनेशनल दक्षिण सूडान ने लड़की की बोली लगाने के लिए सोशल मीडिया के प्रयोग की आलोचना की और इसे आधुनिक युग की दास-प्रथा करार दिया। संगठन के दक्षिण सूडान के निदेशक जार्ज ओटिम ने कहा, “तकनीक का यह बर्बर उपयोग बीते दिनों के दास बाजार की याद दिलाता है।

Related Posts