विषपुरुष या….. जिनके चूमते ही हो जाएगी साथी की मौत!
कोलकाता टाइम्स :
यह इंसान किसी को किस कर दिया तो इसकी मौत हो जाएगी। यह सुनते ही आप इन्हे शायद विषपुरुष कहेंगे। जी नहीं एशा कुछ भी नहीं है दरअसल इन्हे हैरान कर देने वाली बीमारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला ब्रिटेन का है जहां पर ओली वेदरॉल रहते है इनको एलर्जी बड़ी समस्या है। यह ऐसे इंसान है जो खाने का एक निवाला तक नहीं खा सकते है। इतना ही नहीं इनको किसी इंसान से संबंध बनाने से पहले 100 बार सोचना पड़ता है।
बता दें कि जब यह 22 साल के थे तब इनको इस बारे में पता लगा की इनको मूंगफली से एलर्जी है। इनकी मूंगफली खाने की वजह से बचपन में इनकी हालत ऐसे खराब हुई थी की उनको अस्पताल ले जाना पड़ा था। ओली बाताते हैं कि एलर्जी से उनका थूक इतना गाढ़ा हो गया था कि वो सांस तक नहीं ले पा रहे थे।
तब से उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई। ओली का कहना है कि वो हर रात को खाना खाने के बारे में सोचता रहता है। वो हमेशा जब भी कहीं बाहर जाते है तो सबसे पहले उनके दिमाग में एक ही सवाल आता है कि उनका बाहर का खाना खाने से बचना है इससे बचने के लिए वो कहीं भी जाते है तो सबसे पहले अपने खाने का इंतजाम करते है।