बेटे की फ़ोन की लत से परेशान पिता ने काट डाला हाथ
जानकारों के अनुसार कयूम काफी अर्से से अपने बेटे की काम और सेहत दोनों को नजर अंदाज करके एडल्ट फिल्में और और दूसरी अश्लील सामग्री देखने की आदत से बेहद नाराज था। खालिद एक केबल ऑपरेटर के साथ काम करता है। कुछ दिन पहले ही उसके पिता ने इस लत को लेकर खासी नाराजगी जताई थी। इसके बाद भी जब उसने ये काम बंद नहीं किया तो कयूम का गुस्सा काबू के बाहर हो गया। पुलिस के अनुसार इसके बाद उसने गुस्से से खालिद का हाथ कलाई के थोड़ा ऊपर से काट दिया। बताया जा रहा है कि हाथ इस तरह से काटा है कि उसके वापस ठीक होने की संभावना ना के बराबर है।