July 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म व्यापार

फिजूलखर्च का एहसास होते ही फिसलेगा या दूर खिसकेगा अनोखा पर्स

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

क जापानी कंपनी ने एक ऐसा पर्स (वॉलेट) बनाया है जो आपको अधिक पैसा खर्च करने से रोकेगा। शाहखर्च और फिजूलखर्च से परेशान रहने वाले लोगों के लिए ये खास गजट वाला पर्स किसी वरदान से कम नहीं होगा। ये पर्स ना सिर्फ आपकी पर्स में रखी रकम और खर्च का हिसाब रखेगा बल्कि जब नकद राशि कम हो तो ये आपके हाथ से छिटकने लगेगा। जापानी कंपनी का बनाया ये लिविंग पर्स दरअसल आपका खजांची है जो नकद रखने के अलावा आपका बही-खाता भी देखता है। इस पर्स को कंपनी ने एक गजट का रूप दिया है। इसे एक स्मार्ट फोन के जरिए जैम नाम के एप्लीकेशन से निर्देशित और संचालित किया जाता है। ये खास पर्स दो किस्म के मोड पर संचालित होता है। एक है सेव मोड जो बचत कराता है और दूसरा कंजंप्शन मोड जिसके आधार पर आप नकद राशि को खर्च करते हैं। 

एक रिपोर्ट के अनुसार जब आपके पास नकद कम होता है और आप फिर भी उसे खर्च करने की कोशिश करते हैं तो आपका पर्स आपके हाथ से दूर जाने लगेगा। वह फिसलेगा या दूर खिसकेगा। वह आपको दांव देने के लिए मेज पर गोल-गोल भी घूम सकता है। लेकिन उसके बावजूद भी अगर आप अपने पर्स को लपक लेंगे तो वह करुण कंदन करेगा और रोते हुई आवाज में मदद भी मांगेगा। ये समझदार पर्स आपको फिजूलखर्ची से बचाने के लिए आपकी मम्मी को फोन या ई-मेल करके आपकी शिकायत भी कर सकता है। ताकि आप गैर जरूरी चीजें न खरीदें। इस उत्पाद की वेबसाइट के अनुसार इस लिंिवग वेलेट को जनता के बीच बेचने का कंपनी का फिलहाल कोई इरादा नहीं है।

Related Posts