January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

मामूली केचप बना जान का दुश्मन, महिला ने मेनेजर को पीटकर किया बूरा हाल 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : मामूली सा केचप अधिक नहीं मिलने पर कोई किसीकी जान लेने पर उतारू हो सकता है यह बात शयद ही समझ में ए। पर वास्तब में ऐसा ही हुआ। केलिफोर्निआकी एक महिला ने मैकडॉनल्ड के एक प्रबंधक ना सिर्फ बेतहासा पिता बल्कि उसकी जान लेने पर आतुर हो गयी। वजह थी पर्याप्त मात्रा में केचप न मिलना।

दरअसल मायरा बेरेनिस गालो नाम की 24 वर्षीय महिला ने अक्टूबर को मैकडॉनल्ड से ड्राइव थ्रू के जरिए सांता एना शहर में खाने के सामान का ऑर्डर किया था।  पुलिस के एक प्रवक्ता एंथनी बर्टागना ने एएफपी को बताया कि गुस्साई गालो ने रेस्त्रां में घुसकर मैनेजर को पीटना और उसका गला दबाना शुरू कर दिया। बर्टागना ने बताया, ‘‘ वह गुस्से में थी क्योंकि उसे केचप नहीं मिला था।’ उन्होंने बताया कि महिला के साथ ही आए एक पुरुष ने बीच-बचाव करके उसे वहां से हटाया। यह घटना कैमरे में भी कैद हुई है। मायरा को पीटने और उसका गला दबाने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

Related Posts